पर्यावरण की सुरक्षा सबकी जिम्मेवारी

विश्व पर्यावरण दिवस. बांझेडीह पावर प्लांट में हुआ पौधरोपण, मुख्य अिभयंता ने कहा जयनगर : विश्व पर्यावरण दिवस पर डीवीसी के प्रदूषण नियंत्रण व प्रबंधन समिति द्वारा बांझेडीह पावर प्लांट परिसर में पौधरोपण किया गया. डीवीसी के मुख्य अभियंता मोहन झा समेत डीवीसी कर्मियों ने कुलिंग टावर के निकट आम के पौधे लगाये. मुख्य अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:09 AM
विश्व पर्यावरण दिवस. बांझेडीह पावर प्लांट में हुआ पौधरोपण, मुख्य अिभयंता ने कहा
जयनगर : विश्व पर्यावरण दिवस पर डीवीसी के प्रदूषण नियंत्रण व प्रबंधन समिति द्वारा बांझेडीह पावर प्लांट परिसर में पौधरोपण किया गया. डीवीसी के मुख्य अभियंता मोहन झा समेत डीवीसी कर्मियों ने कुलिंग टावर के निकट आम के पौधे लगाये.
मुख्य अभियंता श्री झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सबकी जिम्मेवारी है, पर्यावरण के सुरक्षित रहने से जल, जंगल, जमीन व आम जन मानस सुरक्षित रहता है. यदि पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है. श्री झा ने प्लांट की प्रगति के संबंध में बताया कि 95 प्रतिशत लोग चाहते है कि प्लांट चले और क्षेत्र का विकास हो. जबकि पांच प्रतिशत लोग प्लांट के विकास को बाधित करते है. उन्होंने कहा कि यदि एसपौंड व इसके एप्रोच पथ का निर्माण शीघ्र नहीं हो पाया, तो बरसात के बाद प्लांट बंद हो सकता है.
उन्होंने लोगो से प्लांट के विकास में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि प्लांट चलेगा और प्रबंधन को मुनाफा होगा. उस मुनाफा की राशि से विस्थापित गांवों मे विकास किया जायेगा. मौके पर एचआर हेड ओम प्रकाश, सीआइएसएफ के सहायक कमांडेट डी डुंगडुंग, प्रदूषण नियंत्रण के डीपी ठाकुर, एके वर्मा, डाॅ एसके शर्मा, आरएन बंधोपाध्याय, एस मंडल, डाॅ आनंद प्रकाश, पी बंधोपाध्याय सहित काफी संख्या में डीवीसी कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version