नि:शुल्क व सुलभ न्याय दिलाना है
जयनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय वीरेंद्र नगर बाराडीह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. संचालन पीएलवी बालेश्वर राम ने किया. शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव सह सिविल जज सीनियर डिवीजन अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकार का उद्देश्य जनता […]
जयनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय वीरेंद्र नगर बाराडीह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. संचालन पीएलवी बालेश्वर राम ने किया. शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव सह सिविल जज सीनियर डिवीजन अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकार का उद्देश्य जनता को सुलभ व नि:शुल्क न्याय उपलब्ध कराना है.
उन्होंने कहा कि इसमें आप नि:शुल्क अपनी शिकायत व समस्या को रख सकते हैं. सरकारी खर्च पर आपको न्याय दिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक रहें.
प्राधिकार में हर व्यक्ति को समान अवसर के साथ-साथ आसानी से न्याय मिलेगा. उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा अधिकार अधिनियम, बच्चों का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्राधिकार में सरकारी खर्च पर वकील, कोर्ट फीस खर्च, अभिलेख तैयार करने का खर्च, गवाहों के आने-जाने का खर्च और मुकदमा संबंधित अन्य खर्च की भी व्यवस्था है.
शिविर को स्थायी लोक अदालत की सदस्य जयश्री दिवेद्वी, पीएलवी आरपी राणा, अधिवक्ता कुमार रौशन ने भी संबोधित करते हुए कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. मौके पर पीएलवी अशोक यादव, न्यायालय कर्मी राजकुमार राम, स्कूल के प्राचार्य रामकृष्ण यादव, शिक्षक खेदन यादव, धानेश्वर यादव, राजेश सिन्हा, मनोज यादव, संजय पांडेय, पारस राणा, विकास यादव, देव नारायण यादव, विकास सिन्हा, महावीर यादव, शिवशंकर यादव, बेबी कुमारी, रजनी कुमारी समेत कई लोगमौजूद थे.