कमजोर बच्चों को मिलेगी विशेष शिक्षा

जयनगर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनपुरा स्थित गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्र के लिए चयनित 29 विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल व किताब का वितरण मुखिया सत्तार अंसारी ने किया. मुखिया सत्तार अंसारी ने कहा कि सरकार की इस पहल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:32 AM

जयनगर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनपुरा स्थित गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्र के लिए चयनित 29 विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल व किताब का वितरण मुखिया सत्तार अंसारी ने किया.

मुखिया सत्तार अंसारी ने कहा कि सरकार की इस पहल से कमजोर बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. पाठ्य सामग्री के वितरण से इन्हें बेहतर शिक्षा मिल सकेगी. उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगा कर पढ़ने को कहा.

वहीं प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने कहा कि इस केंद्र में छह माह तक कमजोर विद्यार्थियों को अंगरेजी, गणित, विज्ञान आदि की अतिरिक्त शिक्षा दी जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधन समिति अध्यक्ष गुरु प्रसाद यादव ने की व संचालन शिक्षक शंभु शरण शर्मा ने किया.

मौके पर अनुदेशक अजय कुमार, ग्राशिस अध्यक्ष राजू पंडित, विद्यालय प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष मुंशी यादव, शिक्षक गुणोश्वर यादव, बाल मुकुंद पांडेय, संगीता देवी, अरविंद कुमार, वार्ड सदस्य संगीता देवी, बालेश्वर यादव, दिवाकर यादव, सुरेंद्र यादव, तुलसी यादव, विजय यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version