धरना को लेकर जनसंपर्क अभियान
जयनगर : मंडल भाजपा कार्य समिति द्वारा हिरोडीह स्टेशन व कंद्रपडीह के पास रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर 15 जून को हिरोडीह स्टेशन पर होनेवाले धरना को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व मे जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने गोहाल, यदुडीह, पिसपिहरो, मकतपुर, परसाबाद आदि गांवों […]
जयनगर : मंडल भाजपा कार्य समिति द्वारा हिरोडीह स्टेशन व कंद्रपडीह के पास रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर 15 जून को हिरोडीह स्टेशन पर होनेवाले धरना को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व मे जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान उन्होंने गोहाल, यदुडीह, पिसपिहरो, मकतपुर, परसाबाद आदि गांवों में अभियान चलाकर लोगों से धरना में भाग लेने की अपील की. मौके पर श्री यादव के साथ परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, विंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, रामजी यादव, महेश रजक, मनोज दास, विजय राणा, रामलखन यादव आदि शामिल थे.