12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल आपूर्ति के प्रति बरकट्ठा विधायक गंभीर

मुख्यमंत्री रघुवर दास से की बातचीत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को सौंपा ज्ञापन जयनगर : झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव ग्रामीण जलापूर्ति के प्रति गंभीर है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से बातचीत व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को ज्ञापन देकर कहां कैसे […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास से की बातचीत
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जयनगर : झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव ग्रामीण जलापूर्ति के प्रति गंभीर है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से बातचीत व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को ज्ञापन देकर कहां कैसे जलापूर्ति योजना शुरू करनी है, इसकी जानकारी देते हुए योजनाओं को शीघ्र शुरू करने की मांग की है. ज्ञापन में प्रो यादव ने कहा है कि बरकनगांगो, छुतहरी कटिया से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बराकर नदी से पाइप लाइन बिछाने का डीपीआर तैयार है. मगर काम शुरू नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा है कि बेड़ोकला बरसोती नदी से पाइप लाइन द्वारा टंकी बनाकर बेड़ोकला, चलकुशा के मनैया, सलैयडीह, घोरबंदा को जोड़ा जाये, वहीं गंगपाचो में बराकर नदी बरमसिया से गंगपाचो, सलैया, गैयपहाड़ी, कपका को पाइन लाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये. वहीं बरसोती नदी से शिलाडीह पंचायत अंतर्गत गोरहर थाना के पास टंकी बनाकर बेलकपी, शिलाडीह व गोरहर तथा झुरझुरी में बरसोती नदी से पाइप लाइन बिछाकर झुरझुरी, बरकट्ठा दक्षिणी को ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना से जोड़ा जाये.
उन्होंने जयनगर प्रखंड के तिलोकरी बराकर नदी से तिलोकरी, पिपचो, बेको, नयीटांड़ का डीपीआर तैयार होने की जानकारी देते हुए इस योजना के क्रियान्वयन की मांग की है. बराकर नदी से खरियोडीह व घरौंजा, सतडीहा, लतबेधवा, योगियाटिल्हा, चेहाल तथा बरसोती नदी से तेतरौन, गोहाल, रूपायडीह, करियावां बराकर नदी से करियावां, हिरोडीह, तमाय, कटहाडीह व कंद्रपडीह ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. चंदवारा प्रखंड के गौरी नदी से कांको, पिपराडीह, व बिरसोडीह को पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने तथा तिलैया डैम से बडकीधमराय व कांटी को की जा रही आधी अधूरी पेय जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने की मांग की है.
उन्होंने बरकट्ठा, इचाक, चलकुशा, चंदवारा व जयनगर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. विधायक प्रो. जानकी यादव ने बताया कि पानी, बिजली, सड़क, सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाएं है, उसे हर हाल में बहाल कराना है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel