रेलवे कर्मचारी यूनियन ने दिया धरना
कोडरमा : इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने गझंडी स्थित सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. यूनियन के शाखा सचिव एमके महाराज ने बताया कि सभी विभागों में रिक्त स्थानों को शीघ्र भरने, हजारीबाग रोड में फिल्टर हाउस चालू करा कर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने, गझंडी रेल कॉलोनी में साफ-सफाई व […]
कोडरमा : इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने गझंडी स्थित सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.
यूनियन के शाखा सचिव एमके महाराज ने बताया कि सभी विभागों में रिक्त स्थानों को शीघ्र भरने, हजारीबाग रोड में फिल्टर हाउस चालू करा कर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने, गझंडी रेल कॉलोनी में साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, सहायक मंडल अभियंता गझंडी द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट को स्वीकृत करने,
अभियंता विभाग के किसी भी ग्रुप डी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान चोट लगने व घायल होने पर उसे आइओडी की व्यवस्था देने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. ज्ञापन की प्रतिलिपि सेंट्रल सहायक महामंत्री हाजीपुर को सौंपी गयी. मौके पर संतोष तिवारी, अशोक शुक्ला, प्रभाष चंद्र, एके मिश्रा, विनय तिवारी, यशपाल सिंह मौजूद थे.