संपन्न लोगों का राशन कार्ड बनाया गया, जबकि वास्तविक लाभुक इस लाभ से वंचित है
जयनगर : प्रखंड के ग्राम बेको स्थित सूर्यदेव बढ़ई की पीडीएस दुकान पर गुरुवार को बेको व टुडमी की महिलाओं ने हंगामा करते हुए दुकान में तालाबंदी कर दी. विरोध प्रदर्शन करनेवाली महिलाओं की मांग थी कि पहले सभी वास्तविक लाभुकों का राशन कार्ड बनाकर दिया जाये, फिर खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़ा जाये, इसके बाद ही राशन का वितरण किया जाये.
महिलाओं ने कहा कि संपन्न लोगों का राशन कार्ड बनाया गया, जबकि वास्तविक लाभुक इस लाभ से वंचित है. सरकार की यह दोहरी मापदंड नहीं चलेगी. महिलाओं ने कहा कि लेन-देन कर संपन्न लोगों का कार्ड बनाया गया है, उनका नाम काट कर गरीबों का नाम जोडा जाय तभी राशन का वितरण होने देंगे.
मौके पर मुसाक अंसारी, शमशेर आलम, शबनम खातून, गांगो पंडित, खुशबू खातून, मुंद्रिका खातून, रेहाना खातून, सयारा बानो, जुलेखा खातून, मनीजा खातून, कुरैशा खातून, साबिरा खातून, जकिरा खातून, सहबू निशा, हाजरा खातून, बेबू निशा आदि
मौजूद थीं.
