11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से होता है संपूर्ण विकास

सफल प्रतिभागियों को अन्नपूर्णा देवी ने पुरस्कृत किया कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय बाघीटांड़ स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 11वीं झारखंड राज्य अोपेन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया. पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में कठिन […]

सफल प्रतिभागियों को अन्नपूर्णा देवी ने पुरस्कृत किया

कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय बाघीटांड़ स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 11वीं झारखंड राज्य अोपेन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया. पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में कठिन परिश्रम और लगन की आवश्यकता होती है. चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है.

सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा, डीएवी स्कूल के प्राचार्य ओपी यादव, जिप सदस्य राजकुमार यादव, कैलाश प्रसाद यादव, राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक, एसोसिएशन के जिला सचिव अनंत कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ एबी प्रसाद, राजेंद्र कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, देवराज पांडेय, धीरज पांडेय, कुंदन कुमार, संजय कुमार, आकाश कुमार, प्रकाश कुमार व शंभु कुमार मौजूद थे.

खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया : समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इसमें 500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में हजारीबाग के पिंटू कुमार यादव प्रथम, धनबाद के गौतम कुमार महतो द्वितीय, सरायकेला के मुकुंद बनरा तृतीय, महिला वर्ग में सरायकेला की एस सिंह प्रथम, धनबाद की आयशा परवीन द्वितीय, रांची की उषा तिर्की तृतीय, शॉट पुट पुरुष वर्ग में सरायकेला के मनीष विश्वकर्मा प्रथम, हजारीबाग के सत्यम यादव द्वितीय, रामगढ़ के चिराग तृतीय, ट्रिपल जंप महिला वर्ग रांची की प्रियंका करकेट्टा प्रथम, निशा कुमारी द्वितीय और लोहरदगा की चेतना रानी तृतीय, 400 मीटर दौड़ पुरुष में सरायकेला के दीपक पासवान प्रथम, लोहरदगा के रवि उरांव द्वितीय, गुमला के आकाश तृतीय, 3000 मीटर महिला वर्ग पलामू के एन एक्का प्रथम, कोडरमा की पूजा कुमारी द्वितीय, धनबाद की सविता बाउरी तृतीय, 100 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में प्रथम जय सिंह धनबाद, द्वितीय अशोक सरायकेला, तृतीय अशोक कुमारी तुरी रांची, 3000 मीटर महिला वर्ग में प्रथम उषा तिर्की रांची, द्वितीय बसनाती सरायकेला, तृतीय समिता कुमारी गढ़वा, 5000 मीटर पुरुष वर्ग प्रथम बलराम कुमार साव रामगढ़, द्वितीय योगेश्वर मंडल साहेबगंज, तृतीय अभिजीत चक्रवर्ती बोकारो, 800 मीटर महिला में प्रथम बबीता कुमारी धनबाद, द्वितीय हेमंती कुमारी धनबाद, तृतीय अनिता तिकी रांची, 800 मीटर दौड़ पुरुष में प्रथम बबलू उरांव लोहरदगा, द्वितीय प्रेम किशोर महतो, तृतीय आकाश मंडल बोकारो, दस हजार मीटर दौड़ पुरुष में प्रथम अर्जुन पूर्वी सिंहभूम, द्वितीय पिंटू कुमार यादव हजारीबाग, तृतीय मुकुंद बानरा सरायकेला, 400 मीटर रिले दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम रांची के रामदेव तिग्गा, अशोक कुमार तुरी, तारा कुमार, संजीव खलखो, द्वितीय गुमला के प्रमोद कुमार नेलशन भगत, आकाश, प्रकाश उरांव, तृतीय सरायकेला के दीपक पासवान, विजय सिंह, मोताई लागुरी और अशोक कुमार, महिला वर्ग में प्रथम रांची की ए कुमारी, रितिका, प्रियंका, सीमा, द्वितीय लोहरदगा की अनिता, दिव्या, मैरी, तृतीय धनबाद की बबीता, लक्ष्मी, सोना, निशा, जेवलिन थ्रो महिला वर्ग में प्रथम निशा रांची, द्वितीय बबीता साहेबगंज, तृतीय बसंती धनबाद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें