नहीं हो रहा जल जमाव की समस्या का निदान
कोडरमा : शहर के वार्ड नंबर चार स्थित आजाद मुहल्ला तिलैया बस्ती में लगातार तीसरे वर्ष भी जल जमाव समस्या का निदान होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में यहां आसपास रहनेवाले डेढ़ दर्जन घरों के परिजनों के माथे पर चिंता की लकीर दिखने लगी है. बहरहाल प्रशासन इस ओर ध्यान तो देता है, […]
कोडरमा : शहर के वार्ड नंबर चार स्थित आजाद मुहल्ला तिलैया बस्ती में लगातार तीसरे वर्ष भी जल जमाव समस्या का निदान होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में यहां आसपास रहनेवाले डेढ़ दर्जन घरों के परिजनों के माथे पर चिंता की लकीर दिखने लगी है.
बहरहाल प्रशासन इस ओर ध्यान तो देता है, लेकिन समस्या का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है. इस वजह से लोग मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र शिकायत में पहुंचे. 25 अप्रैल को स्थानीय निवासी नवीन सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराते हुए इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद डीसी संजीव बेसरा को इसके लिए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
डीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की ओर ध्यान देने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी ने इस सबंध में पेट्रोल पंप के बगल में बने बीएसएनएल के स्थल से एक नाला निर्माण की बात कही. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने डीसी के माध्यम से बीएसएनएल से एनओसी के लिए लिखा जो आज तक प्राप्त नहीं हुई. इधर, दूसरी ओर नगर पर्षद द्वारा नाला निर्माण के लिए सात लाख, 35 हजार का टेंडर भी निकाल दिया है.
एनओसी नहीं मिलने की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. बहरहाल प्रशासन से क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, उपायुक्त संजीव बेसरा, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव शीघ्र ही समस्या का समाधान करायेंगे. मुहल्लवासियों का मानना है कि समय रहते अगर प्रशासन इस ओर ध्यान देगा, तो बड़ी आबादी को राहत मिलेगी.
समस्या के समाधान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसमें निर्णय लिया गया कि 25 जून तक समस्या का समाधान नहीं होता है, तो जन आंदोलन शुरू किया जायेगा. इसके लिए प्रतिनिधि मंडल प्रशासन से भी मिलेगा. बैठक में प्रेम प्रकाश, नवीन सिन्हा, मंटू वर्मा, बिनोद शरण, मन्नू मनोहर सिंह, दशरथ लाल, शंभु शरण, नवीन पांडेय, राजेंद्र यादव, गनौरी यादव, गुड्डू वर्मा, संतोष भारती, रंजन सिन्हा, पप्पू वर्मा शामिल थे.