बैठक कर डीसी ने दिये कई निर्देश
कोडरमा बाजार : डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सोमवार को समाज कल्याण की बैठक हुई. बैठक में पोषण सखी के चयन में आ रही शिकायतों को लेकर डीसी ने सभी शिकायतों को जांच का निर्देश दिया है. कन्यादान योजना के आवेदन को प्रखंडवार जुलाई तक प्राप्त कर उसका प्रतिवेदन समर्पित करने, सभी प्रखंडों […]
कोडरमा बाजार : डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सोमवार को समाज कल्याण की बैठक हुई. बैठक में पोषण सखी के चयन में आ रही शिकायतों को लेकर डीसी ने सभी शिकायतों को जांच का निर्देश दिया है.
कन्यादान योजना के आवेदन को प्रखंडवार जुलाई तक प्राप्त कर उसका प्रतिवेदन समर्पित करने, सभी प्रखंडों में कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उसका डाटा तैयार करने, 0 से 5 साल और पांच से छह साल तक के बच्चों का आधार पंजी करने का निर्देश दिया गया.
इसमें 0 से 5 साल तक के बच्चों का आधार पंजीकरण टैब के माध्यम से महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा तथा पांच से छह साल के बच्चों का बायोमेट्रिक आधार बनाने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ मनीषा वत्स समेत विभिन्न परियोजनाओं के परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थे.