बाल मजदूरी व शिक्षा अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गयी
कोडरमा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित सीएच प्लस टू उवि में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक पांडेय व संचालन पीएलवी अशोक कुमार यादव ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में स्थायी लोक अदालत […]
कोडरमा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित सीएच प्लस टू उवि में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक पांडेय व संचालन पीएलवी अशोक कुमार यादव ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में स्थायी लोक अदालत की सदस्य डौली प्रधान व जयश्री द्विवेदी मौजूद थे. शिविर में शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा और अनंत कुमार मिश्रा ने भी बच्चों को बाल मजदूरी व शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी.
वहीं डौली प्रधान ने उपभोक्ता अधिकार अधिनियम व जयश्री द्विवेदी ने बच्चों को बाल विवाह अधिनियम, स्थायी लोक अदालत और भरन पोषण अधिनियम की जानकारी दी. मौके पर कृष्णा कुमार, आलोक कुमार, नेहा कुमारी, श्वेता कुमारी, राहुल शर्मा, दीपक कुमार मौजूद थे.