कोडरमा में हथियारों का जखीरा बरामद

सतगावां : कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के रसेला मौजा में सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त छापामारी अभियान में जमीन के नीचे छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये. हथियार भाकपा माओवादी के हैं. एसपी जी क्रांति कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे पुलिस ने मोहनपुर व डेबोडीह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 6:47 AM
सतगावां : कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के रसेला मौजा में सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त छापामारी अभियान में जमीन के नीचे छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये. हथियार भाकपा माओवादी के हैं. एसपी जी क्रांति कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे पुलिस ने मोहनपुर व डेबोडीह के बीच जंगल में एलआरपी चलाया. सुबह नौ बजे घाघरा नदी के पास रसेला मौजा में जमीन के नीचे कुछ सामग्री होने की जानकारी मिली. इसके बाद जांच की गयी तो भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये़ उक्त हथियार चिराग दा (मृत) के दस्ते के सदस्यों के हैं.
सतगावां के रसेला मौजा में माओवादियों ने जमीन के नीचे छुपा कर रखे थे
क्या बरामद हुआ : 12 बोर की सिंगल नली वाली बंदूक- एक, 315 बोर की राइफल- तीन, देसी कारबाइन- दो, 9 एमएम की देसी पिस्तौल- एक, जिलेटिन- आठ, डेटोनेटर- नौ

Next Article

Exit mobile version