फरार प्रेमी युगल ने एसपी के समक्ष किया सरेंडर
झुमरीतिलैया : डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह निवासी 21 वर्षीय सुरेंद्र कुमार (पिता- बद्री रजक) व उसी गांव की 18 वर्षीय प्रेमिका रेखा कुमारी (पिता- शंभु मेहता) ने शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक की कोठी में सरेंडर किया. उल्लेखनीय है कि प्रेमी युवक सुरेंद्र मुंबई में रहकर एसी रिपेयरिंग का काम करता था. गांव आने-जाने […]
झुमरीतिलैया : डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह निवासी 21 वर्षीय सुरेंद्र कुमार (पिता- बद्री रजक) व उसी गांव की 18 वर्षीय प्रेमिका रेखा कुमारी (पिता- शंभु मेहता) ने शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक की कोठी में सरेंडर किया. उल्लेखनीय है कि प्रेमी युवक सुरेंद्र मुंबई में रहकर एसी रिपेयरिंग का काम करता था. गांव आने-जाने के क्रम में अपने ही गांव की एक छात्रा से उसे प्यार हो गया. लगभग डेढ़ वर्षों तक दोनों का प्रेम-प्रसंग चलता रहा है.
इसके बाद में दोनों शादी की नियत से घर से भागे. मगर तिलैया पहुंचते ही युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया. इसकी सूचना तिलैया थाना को दी गयी. पुलिस के समक्ष दोबारा गलती नहीं करने की बात कह कर दोनों के परिजन उन्हें अपने-अपने घर ले गये. इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी इचाक थाना क्षेत्र के गुंजा गांव में कर दी. जहां से उक्त युवक 16 मई को अपनी विवाहिता प्रेमी को लेकर फरार हो गया.
इस संबंध में युवती के ससुराल वालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के बढ़ते दबाव से दोनों ने शुक्रवार को कोडरमा पहुंच एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इस दौरान प्रेमी युवक ने बताया कि दोनों ने दिल्ली कोर्ट में शादी कर ली है और एक साथ रहना चाहते है. प्रेमी युगल फिलहाल डोमचांच पुलिस के हिरासत में है.