शराब में जहर मिलाने का लगाया आरोप
जयनगर. प्रखंड के ग्राम महुआटांड़ निवासी 40 वर्षीय किशोर सिंह की मौत गुरुवार को अवैध महुआ शराब पीने से हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता रामप्रसाद सिंह ने जयनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए हिरोडीह चौक के शराब विक्रेता रूपलाल साव पर शराब में जहर मिलाने का आरोप लगाया है. […]
जयनगर. प्रखंड के ग्राम महुआटांड़ निवासी 40 वर्षीय किशोर सिंह की मौत गुरुवार को अवैध महुआ शराब पीने से हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता रामप्रसाद सिंह ने जयनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए हिरोडीह चौक के शराब विक्रेता रूपलाल साव पर शराब में जहर मिलाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रदीप यादव व मधु यादव ने किशोर सिंह को गंभीर अवस्था में गांव की सड़क पर छोड़ दिया. सूचना मिलने पर परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी हरि नंदन सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन का जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. इधर, हिरोडीह स्टेशन चौक पर शराब पीने के बाद किशोर सिंह की मौत की सूचना के बाद शराब बेचनेवाले दुकानदारों की झोपड़ी शुक्रवार को बंद रही.