सर्पदंश से स्थिति गंभीर
डोमचांच. प्रखंड के मसनोडीह पंचायत के बिरहोर टोला में 45 वर्षीय सोमर बिरहोर (पिता- राधे बिरहोर) को सांप ने डंस लिया. जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया ने बिरहोर को जल्द रेफरल अस्पताल डोमचांच में भरती कराया. जहां डाॅ पी मिश्रा ने गंभीर अवस्था को देखते हुए उक्त बिरहोर को कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. उसकी […]
डोमचांच. प्रखंड के मसनोडीह पंचायत के बिरहोर टोला में 45 वर्षीय सोमर बिरहोर (पिता- राधे बिरहोर) को सांप ने डंस लिया. जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया ने बिरहोर को जल्द रेफरल अस्पताल डोमचांच में भरती कराया. जहां डाॅ पी मिश्रा ने गंभीर अवस्था को देखते हुए उक्त बिरहोर को कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.