19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासोडीह से राजाबर तक जल्द बनेगी सड़क

सतगावां. सांसद डाॅ रवींद्र राय ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. सांसद ने ईटाय, डेबोडीह में अल्पसंख्यक समाज के लोगों से भी मिले. इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सांसद सीआरपीएफ कैंप राजाबर पहुंच सीआरपीएफ के अधिकारियों से शांति व्यवस्था, उग्रवादी गतिविधियों […]

सतगावां. सांसद डाॅ रवींद्र राय ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. सांसद ने ईटाय, डेबोडीह में अल्पसंख्यक समाज के लोगों से भी मिले. इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सांसद सीआरपीएफ कैंप राजाबर पहुंच सीआरपीएफ के अधिकारियों से शांति व्यवस्था, उग्रवादी गतिविधियों से अवगत हुए. सांसद ने कमांडेट सुभाष चंद्र की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना हम सभी का कर्तव्य है. इधर, ईटाय में सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया है. गरीबों के लिए जन-धन योजना, बीमा योजना से आम लोगों को लाभ मिला है.

सरकार किसानों व गांवों के विकास पर प्राथमिकता से काम कर रही है. दौरे के क्रम में आमलोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने, अब तक राशन कार्ड नहीं बनने, बिजली की लचर व्यवस्था से सांसद को अवगत कराया. सांसद ने इन समस्याओं के समाधान के साथ ही आश्वासन दिया कि बहुत जल्द बासोडीह से मरचोई होते हुए राजाबर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा. मौके पर भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रकाश राम, डाॅ नरेश पंडित, रमेश हर्षधर, चंद्रभूषण साव, बैजनाथ यादव, प्रखंड के प्रमोद यादव, बाल मुकुंद सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, अविनाश कुमार, सुधाकर सिंह, दिवाकर सिंह मौजूद थे.

आरोप लगाना आसान, सिद्ध करना मुश्किल: सांसदकोडरमा बाजार. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र का विवाह नाबालिग से करने के आरोप व बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव पर जेवीएम नेत्री द्वारा लगाये गये आरोप के मामले में कोडरमा सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि किसी पर आरोप लगाना आसान काम है, पर उस आरोप को सिद्ध करना मुश्किल. सांसद शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने प्रो जानकी यादव मामले में कहा कि सारा घटनाक्रम कानून के दायरे में है.

कानूनी प्रक्रिया चल रही है. कानूनी प्रक्रिया के तहत जो बातें सिद्ध होगी, उस पर पार्टी का आला कमान निर्णय लेगा. वैसे यह मामला महज राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि जहां तक प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र का विवाह नाबालिग लड़की से किये जाने की बात है, तो स्कूल से सर्टिफिकेट जारी होना कोई बड़ी बात नहीं है. प्रमाणपत्र की जांच से पता चल पायेगा की उनकी बहू बालिग है या नाबालिग. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, प्रकाश राम, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, शिवेंद्र नारायण, जूही दास गुप्ता, रवि मोदी, राजेश सिंह, रमेश हर्षधर आदि मौजूद थे. परिसदन में शुक्रवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा सांसद से मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें