बच्चों ने गीत, नृत्य, कव्वाली व नाटक प्रस्तुत कर समां बांधा
कोडरमा बाजार : बीआर इंटरनेशनल में बुधवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो बीएनपी वर्णवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य,कव्वाली व नाट्य […]
कोडरमा बाजार : बीआर इंटरनेशनल में बुधवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो बीएनपी वर्णवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य,कव्वाली व नाट्य प्रस्तुत किये.
विद्यालय के बच्चों ने भारतीय संस्कृति व सर्वधर्म पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किया, जो काफी प्रशंसनीय रहा. गीत, नृत्य कव्वाली व नाट्य में फैजान, जीशान, जुनैद, कृष्णा, साक्षी, साहिल, अवैश, स्नेहा, सृष्टि, अंशु, अलीमा, शिल्पा, कनक, सुमित आदि ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने कहा की ईद मुसलिमों का मुख्य त्योहार है. इस त्योहार में लोग आपसी विवाद को समाप्त कर स्नेह व प्यार बांटते है. यह त्योहार एकता व समरसता का परिचायक है.
प्रो बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि ईद का त्योहार समाज में खुशियां फैलाने, पड़ोसियों के सुख-दुःख में भगीदार बनने व जन-जन के बीच सौहार्द फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी राय ने कहा की मुसलिमों के लिए रमजान का महीना विशेष धार्मिक महत्व रखता है. संचालन प्रशासक सुनील कुमार ने किया. मौके पर सुमीत साव, अनुज ,वीरेंद्र ,सुल्तान, एसके पाठक, ज्योति, प्रियंका, बबली, लक्ष्मी, निशि, नेहा, मानसी समेत कई शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.