अग्रवाल और राज हार्डवेयर में छापा

कोडरमा : आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने झुमरी तिलैया शहर में संचालित प्रतिष्ठान अग्रवाल हार्डवेयर व राज हार्डवेयर में छापामारी की. टीम ने बुधवार दोपहर को ही अग्रवाल हार्डवेयर व राज हार्डवेयर में जांच शुरू की, जो देर रात एक बजे तक चलती रही. संयुक्त आयकर आयुक्त पीके मंडल के नेतृत्व में हजारीबाग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:26 AM
कोडरमा : आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने झुमरी तिलैया शहर में संचालित प्रतिष्ठान अग्रवाल हार्डवेयर व राज हार्डवेयर में छापामारी की. टीम ने बुधवार दोपहर को ही अग्रवाल हार्डवेयर व राज हार्डवेयर में जांच शुरू की, जो देर रात एक बजे तक चलती रही. संयुक्त आयकर आयुक्त पीके मंडल के नेतृत्व में हजारीबाग से पहुंची टीम ने पहले दुकान में जांच पड़ताल की.
शाम में अग्रवाल हार्डवेयर के मालिक गोपी कृष्ण अग्रवाल के घर व गोदाम में भी जांच की गयी. आयकर सर्वे में लाखों रुपये की कर चोरी का मामला पकड़ा गया है. टीम ने यहां स्टॉक व कागजात की जांच की, तो काफी मात्रा में सामान का स्टॉक मिला. प्रतिष्ठानों का खाता बही अप-टू-डेट नहीं मिला. इसके अलावा घर से कच्चा चिट्ठा (सादा बिल) भारी मात्रा में बरामद किया गया. आयकर अधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि दोनों ही प्रतिष्ठान के मालिक ने एडवांस टैक्स समय पर नहीं दिया है.
साथ ही हर तीन माह में 30 प्रतिशत कर देना होता है, जो उन्होंने नहीं दिया है. पिछले वर्ष भी कम आयकर चुकाने की बात सामने आयी थी. ऐसे में प्रधान आयकर आयुक्त टीके झा के आदेश पर छापामारी की गयी. जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ी गयी है. आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
दोनों भाई चलाते हैं प्रतिष्ठान: शहर में संचालित अग्रवाल हार्डवयर व राज हार्डवयर का संचालन दोनों सगे भाई करते हैं. जानकारी के अनुसार अग्रवाल हार्डवेयर के मालिक गोपी कृष्ण अग्रवाल व राज हार्डवेयर के मालिक उनके भाई राजकुमार अग्रवाल हैं.
अधिकतर दुकानों में नहीं दिया जाता है बिल
झुमरी तिलैया शहर में वर्षों से संचालित अधिकतर बड़े प्रतिष्ठान अभी भी ग्राहकों को पक्का बिल नहीं देते हैं. इससे पूर्व भी एक प्रतिष्ठान में हुई छापामारी में यह बात सामने आयी थी. इसके बाद वाणिज्य कर विभाग ने शिकंजा कसा था. अब बड़े स्तर की कर चोरी की बात सामने आने पर आयकर विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version