व्यवस्था सुधारें, नहीं तो कार्रवाई

कोडरमा बाजार : प्रशासनिक सख्ती के बावजूद सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. सोमवार को भी ओपीडी में समय में डाॅक्टर नहीं पहुंचे. इससे दूर-दराज से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हुई. बताया जाता है की सोमवार की सुबह नौ बजे से ओपीडी में डाॅ संदीप कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:46 AM
कोडरमा बाजार : प्रशासनिक सख्ती के बावजूद सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. सोमवार को भी ओपीडी में समय में डाॅक्टर नहीं पहुंचे. इससे दूर-दराज से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हुई.
बताया जाता है की सोमवार की सुबह नौ बजे से ओपीडी में डाॅ संदीप कुमार व महिला ओपीडी में डाॅ संध्याटोपनो की ड्यूटी थी. पर दोनों डॉक्टर समय पर नहीं पहुचे थे. इधर, मौसमी बीमारी से सदर अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. इसमें लगभग 80 प्रतिशत मरीज जाड़- बुखार, सर्दी, खांसी व सिर दर्द से ग्रसित पहुंच रहे है.
सोमवार को जब समय पर चिकित्सक के नहीं पहुंचने की सूचना डीसी संजीव कुमार बेसरा को मिली, तो वे औचक निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मरीजों ने बताया कि डॉ संदीप पौने दस बजे, जबकि डॉ संध्या टोपनो साढ़े ग्यारह बजे ओपीडी पहुंचे. डीसी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीसी ने डीएस व सीएस को ओपीडी के बाहर डाॅक्टर की ड्यूटी चार्ट लगाने व अस्पताल में भरती मरीजों को दी जाने वाली भोजन से संबंधित मीनू का लिस्ट भी लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और चिकित्सकों से कहा कि अविलंब व्यवस्था में सुधार लायें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
इस दौरान डीसी ने ब्लड बैंक, ओपीडी, महिला व पुरुष वार्ड आदि का निरीक्षण किया. मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए डीसी ने ओपीडी के समय दो महिला चिकित्सक व दो पुरुष चिकित्सक को अलग-अलग ओपीडी में तैनात करने का निर्देश दिया.
उन्होंने डीपीएम को हॉस्पिटल में लाइट व अन्य व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. मौके पर सीएस डाॅ बीपी चौरसिया, डीएस डाॅ बिनोद कुमार, डाॅ रमन कुमार, डाॅ शरद कुमार, डीपीएम समरेश सिंह, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ आरएल रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version