मुख्यमंत्री आज कोडरमा में, तैयारी पूरी

शाम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिव वाटिका में करेंगे बैठक, कोडरमा परिसदन में होगा रात्रि विश्राम कोडरमा बाजार : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को कोडरमा में रहेंगे. सीएम के आगमन को लेकर एक ओर जहां तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान कोई चूक न हो, इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:54 AM
शाम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिव वाटिका में करेंगे बैठक, कोडरमा परिसदन में होगा रात्रि विश्राम
कोडरमा बाजार : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को कोडरमा में रहेंगे. सीएम के आगमन को लेकर एक ओर जहां तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान कोई चूक न हो, इसके लिए तैयारी की एक-एक गतिविधि पर डीसी व एसपी नजर रखे हुए हैं. गुरुवार की शाम को डीसी कार्यालय में सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा ने एसपी जी क्रांति कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर निर्देश जारी किये. सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गयी है.
बागीटांड़ स्टेडियम में बनाये गये हेलीपैड से लेकर स्थानीय परिसदन भवन और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके लिए जगह-जगह पर जिला बल के जवानों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. सीएम 3:30 में कोडरमा पहुंचेंगे. उनका रात्रि विश्राम परिसदन में होगा. इस दौरान वे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गरीब कल्याण मेला में शामिल होंगे. सीएम करीब 21 करोड़ की ऋण परिसंपत्तियों का वितरण के साथ ही 15 विभिन्न योजनाओं का उदघाटन और आठ योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा असाध्य रोग के दो लाभुकों को योजना अंतर्गत राशि का चेक वितरण करेंगे.
साथ ही पोषण सखी के बीच नियुक्ति पत्र वितरण, रोजगार प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाणपत्र का वितरण भी होगा. वहीं सांसद आदर्श ग्राम योजना के बुकलेट का विमोचन किया जायेगा. कार्यक्रम में शिक्षा मंक्षी नीरा यादव भी उपस्थित रहेंगी. सीएम शाम में झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके बाद उनका रात्रि विश्राम कोडरमा स्थित परिसदन में होगा.

Next Article

Exit mobile version