बच्चे को पूछताछ के लिए ले गयी पुलिस, घर नहीं लौटा
झुमरीतिलैया : बाइक चोरी के आरोप में कुछ दिन पूर्व तिलैया पुलिस ने डोमचांच के एक नाबालिग को पकड़ा. इस मामले में थाना पुलिस विवादों में घिरती नजर आ रही है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि पुलिस बच्चे को अपने साथ ले गयी है. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा […]
झुमरीतिलैया : बाइक चोरी के आरोप में कुछ दिन पूर्व तिलैया पुलिस ने डोमचांच के एक नाबालिग को पकड़ा. इस मामले में थाना पुलिस विवादों में घिरती नजर आ रही है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि पुलिस बच्चे को अपने साथ ले गयी है. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है.
परिजनों ने बच्चे को गायब करने का संगीन आरोप तिलैया थाना प्रभारी समेत एक अन्य पदाधिकारी पर लगाया है. बच्चे के पिता अजीज मियां ने एसपी को ज्ञापन देकर सकुशल वापसी कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि मैं अजीज मियां (पिता- स्व फली मियां), जानपुर, सपही डोमचांच का रहने वाला हूं. 12 जुलाई को मेरे बेटे शहबाज अंसारी (उम्र 14 वर्ष, वर्ग सात का छात्र) को तिलैया थाना के एसआइ ने मेरे घर से करीब तीन बजे चोरी के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर थाना ले गयी. 13 जुलाई को पुन: पुलिस ने बच्चे को घर लाया और फिर पूछताछ कर वापस अपने साथ ले गये.
मैं 14 जुलाई को थाना गया, तो पता चला कि मेरा बच्चा थाना में नहीं है. थाना प्रभारी से पूछा तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. कोर्ट व जेल में पता किया पर कहीं नहीं मिला. मुझे भय है कि पुलिस ने ज्यादती कर मेरे बच्चे को मार कर फेंक दिया है या फिर छिपा कर रखा गया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राज बल्लभ पासवान ने बताया कि उक्त लड़के को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी. उसे पूछताछ के लिए थाना में रखा गया था, नाबालिग के कारण उसे हथकड़ी नहीं लगायी गयी थी. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी जब खाना लाने के लिए गये,तो उक्त लड़का खिड़की के तरफ से फरार हो गया. पुलिस उसे खोजने का प्रयास कर रही है. उक्त लड़के का रिकार्ड अच्छा नहीं है.