11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने कहा, हर काम सरकार नहीं कर सकती

।।प्रतिनिधि।। कोडरमा : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे. यहां उन्होंने समाहरणालय परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेला को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता मेरे लिए मेवा नहीं, बल्कि सेवा है. राजनीति में मैं चीजों को बदलने आया हूं. राज्य के परिवर्तन के लिए निकले हैं. ऐसे में […]

।।प्रतिनिधि।।

कोडरमा : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे. यहां उन्होंने समाहरणालय परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेला को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता मेरे लिए मेवा नहीं, बल्कि सेवा है. राजनीति में मैं चीजों को बदलने आया हूं. राज्य के परिवर्तन के लिए निकले हैं.
ऐसे में राज्य में पारदर्शी शासन देने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है और मंत्री से लेकर संतरी तक अगर घुस मांगते हैं तो मुझे बताएं या 181 नंबर डायल करें. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. मेला में शामिल होने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने कोडरमा पहुंचे सीएम के निशाने पर विपक्षी दल रहे. समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि कोडरमा ने 14 वर्ष के बाद राज्य में बहुमत की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा की.
इससे पहले जनता झारखंड को चारागाह बनाने वाले दल के प्रतिनिधि को जीताते रही है, मगर इस दल को सबक सीखाते हुए डा. नीरा यादव को जीता अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सभी समस्याओं का समाधान विकास है. गुणवत्ता युक्त विकास के साथ-साथ सुशासन के लिए हम चल पड़े हैं. आम जनता को भी आगे आने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि पारदर्शी शासन के साथ सरकार ऐसी होनी चाहिए जो गरीबों की सुने उसके दर्द को समझे और उसी के लिए कार्य करे.
सरकार युवाओं, महिलाओं, वंचितों व शोषितों के लिए बनी है और इन्हीं को ध्यान में रख पारदर्शी पूर्वक शासन देने का प्रयास हो रहा है. सीएम ने कहा कि पूर्व में योजनाओं में बिचौलियावाद हावी था. इसे दूर करने के लिए प्रत्येक तीन माह में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आम जनता से सीधे शासन प्रशासन जुड़ सके. उन्होंने कहा कि विकास सिर्फ सड़क व नाली नहीं है, लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है.
सिर्फ आलोचना से विकास नहीं होता और हर चीज सरकार नहीं कर सकती. अगर जनता की भागीदारी नहीं हो तो विकास संभव नहीं है. सीएम ने योजना बनाओ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि यह गांव के लोगों के लिए है. उन्होंने कहा कि अभी तक लक्ष्य के विरुद्व राज्य भर में 1 लाख 67 हजार डोभा का निर्माण व एक हजार तालाब का जीर्णोद्वार कार्य हुआ है. बारिश के बाद राज्य में चार लाख और डोभा का निर्माण कराया जाएगा.
इसके अलावा 50 हजार तालाब का जीर्णोद्वार होगा. उन्होंने कहा कि कृषि ही ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार की असीम संभावना है. बिना जल संचय के कृषि के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. सरकार का प्रयास है कि सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त हो, पेयजल संकट न हो, पर्यावरण संतुलन बना रहे, राज्य हरियाली युक्त रहे. जल, जंगल व जमीन हमारा नारा नहीं बल्कि विरासत है इसे पर्यावरण संतुलित कर व सिंचाई व्यवस्था से ही बचाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि राज्य में लोहा, तांबा, कोयला, अभ्रक समेत कई खनिज संपदाएं हैं, पर लोग बेरोजगार हैं. सरकार का ध्यान कृषि, उद्योग, आईटी, पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव का है. रांची आने वाले समय में चिकित्सा का हब बनेगा. अभ्रक उद्योग को लेकर सरकार गंभीर, इसी वर्ष मेडिकल कालेज व इंजीनयरिंग कालेज सीएम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को भी सुदृढ किया जा रहा है. 15 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालय सक्रिय रूप से काम करने लगेंगे.
मुखिया से लेकर अधिकारी तक की मनमानी नहीं चलेगी. एक-एक पैसा का हिसाब देना होगा. गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य में अपराध पर लगाम लगाया जा रहा है. कोडरमा के संदर्भ में सीएम ने कहा कि यहां के अभ्रक उद्योग को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार गंभीर है. खदानों की ई आक्सन कराने की प्रक्रिया चल रही है.
वहीं उन्होंने केंद्रीय अस्पताल करमा को मेडिकल कालेज व कोडरमा में इसी वर्ष इंजीनियरिंग कालेज खोले जाने की घोषणा की. कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर डीआईजी उपेंद्र कुमार, डीसी संजीवकुमार बेसरा, एसपी जी क्रांति कुमार, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व अन्य मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कुल 138.58 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व परिसंपत्तियों का किया वितरण भी किया.
भविष्य का खाका खींचने के साथ दिखाया आईना
मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहली बार कोडरमा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को जनता के सामने भविष्य का खाका खींचा तो आईना भी दिखाया. सीएम ने जहां, सरकार की भविष्य की योजनाएं सामने रखी, वहीं साफ कहा कि नाली व सड़क विकास का पैमाना नहीं होता. विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ आलोचना करने से विकास नहीं होता. जनता को भी उन्होंने अलग संदेश देने का प्रयास किया बिना जन भागीदारी के कोई बदलाव संभव नहीं है.
मेला के दौरान सीएम व अन्य अतिथियों ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के बुकलेट का भी विमोचन किया. अपने संबोधन में सीएम ने पारदर्शी शासन देने का वायदा किया तो अधिकारियों के साथ ही नीचले स्तर तक के पदाधिकारियों को हिदायत भी दे दी. सीएम ने कहा कि एक-एक पैसा का हिसाब लिया जाएगा. गड़बडी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं.
उन्होंने कहा कि जल समस्या से लेकर अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर काम हुआ है. उन्होंने सीएम का ध्यान कोडरमा से हो रहे पलायन की ओर खींचा. मंत्री ने कहा कि यहां पलायन सबसे बड़ी समस्या है. लोगों के पास जीविका चलाने का कोई बड़ा साधन नहीं है. वहीं विधायक प्रो. जानकी यादव ने कहा कि कोडरमा के लोग अभ्रक, कीमती पत्थर व अन्य धंधे से जुड़े हैं, पर इस पर बरती जा रही सख्ती से परेशानी बढ़ती है. उन्होंने जयनगर में एक पालीटेक्निक कालेज खोलने की मांग रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें