अवैध खदान की जांच कर मामला दर्ज करें

कोडरमा बाजार : जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने मौजूद पदाधिकारियों को से कहा कि हर हाल में अवैध खदान व क्रशर का संचालन नहीं हो. डीसी ने संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ व थानेदार को निर्देश दिया कि आपस में ताल-मेल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 5:56 AM
कोडरमा बाजार : जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने मौजूद पदाधिकारियों को से कहा कि हर हाल में अवैध खदान व क्रशर का संचालन नहीं हो. डीसी ने संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ व थानेदार को निर्देश दिया कि आपस में ताल-मेल कर ऐसे खदानों व क्रशरों की जांच करें. जांच में अवैध पाये जाने पर अविलंब दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें. यदि कोई लीजधारी लीज एरिया से बाहर जाकर खनन कार्य करता हो, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें. इसके अलावे डीसी ने नियमित रूप से गिट्टी लदे ट्रकों की जांच करने व बिना चालान पकड़े गये ट्रकों पर आवश्यक कार्रवाई करने समेत कई निर्देश दिये.
मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, सहायक खनन पदाधिकारी राजेश लकड़ा, डीआइओ सुभाष यादव, एसीएफ बीबी सिन्हा, सतगावां बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, तिलैया थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान, मरकच्चो थाना प्रभारी अरुण कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी संतोष कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शिव बालक यादव, पत्थर उद्योग संघ के अध्यक्ष रूपक सिंह, पंकज सिंह, सुनील राम समेत विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.
कल्याण विभाग की बैठक : डीसी ने दूसरी बैठक कल्याण विभाग के साथ की. बैठक में उन्होंने एक सप्ताह के अंदर वन अधिकार अधिनियम के तहत वनवासियों को दिये जाने वाले भूमि पट्टा का सत्यापन करने, दावा आपत्ति का निराकरण करने का निर्देश दिया. वहीं प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स को विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं का अघतन जांच करने के अलावा योजनावार आवंटित राशि और उसके विरुद्ध खर्च की गयी राशि का प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी के अलावा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रभारी जिला कल्याण मनीष वत्स समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version