profilePicture

25 प्रधानाध्यापकों की वेतन निकासी पर रोक

विभागीय लापरवाही का आरोप, डीएसइ ने की कार्रवाई कोडरमा बाजार : सतगावां प्रखंड के 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा समय पर छात्र-छात्राओं का डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराने व विभागीय लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसइ परवला खेस ने कार्रवाई करते हुए उनके वेतन/मानदेय निकासी पर रोक लगा दी है. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:42 AM
विभागीय लापरवाही का आरोप, डीएसइ ने की कार्रवाई
कोडरमा बाजार : सतगावां प्रखंड के 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा समय पर छात्र-छात्राओं का डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराने व विभागीय लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसइ परवला खेस ने कार्रवाई करते हुए उनके वेतन/मानदेय निकासी पर रोक लगा दी है. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
जानकारी के अनुसार डीएसइ के निर्देश पर मध्य विद्यालय मरचोई, उमवि नरायडीह, उमवि पुतोडीह, उमवि डुमरी, उम वि गाजेडीह, उमवि कोठियारटोला, उमवि गलबाती, उमवि सेलारी, उमवि योगीडीह, उमवि कोठियार, उमिव बैगना, उप्रावि विशनीडीह, उमवि झिंगुइया मनोरथडीह, उप्रावि राजौर, उप्रावि ठेसवा, उप्रावि बिरहोर टोला, उप्रावि थानाही, उप्रावि कानीकेंद, उप्रावि बिझवारिया, उप्रावि खैराकला, उप्रावि लेम्बो, उप्रावि निमाटांड़, उप्रावि बलिमहरी, उप्रावि गोसाई तरी, उप्रावि मिश्रीचक के प्रधानाध्यापकों के वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version