युवक से 10 हजार रुपये की ठगी

एसबीआइ में पैसा जमा करने गया था युवक चार युवकों ने दिया झांसा, खाली कागज का बंडल थमा कर हो गये फरार झुमरीतिलैया : शहर के ब्लाॅक रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में गुरुवार को पैसा जमा करने गये एक युवक से 10 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:42 AM
एसबीआइ में पैसा जमा करने गया था युवक
चार युवकों ने दिया झांसा, खाली कागज का बंडल थमा कर हो गये फरार
झुमरीतिलैया : शहर के ब्लाॅक रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में गुरुवार को पैसा जमा करने गये एक युवक से 10 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार जयनगर थाना क्षेत्र निवासी राजन कुमार (पिता- महेश मोदी) 10 हजार रुपये लेकर एसबीआइ पहुंचा था. राजन का तिलैया में राधे-राधे कांप्लेक्स में बैग की दुकान है.
राजन बैंक पहुंच पैसा जमा करने के लिए काउंटर पर लाइन में लगा, वहां एक युवक आया और उसे कपड़े में बंधा एक बंडल थमाते हुए कहा कि इसे रखो, मुझे कुछ काम है. इसके कुछ देर बाद उसने उसे बड़ा नोट नहीं होने की बात कह कर पैसे मांगे और कहा कि उसके पास डेढ़ लाख रुपये हैं. वह उसमें से 10 हजार रुपये दे देगा. कुल चार युवकों ने राजन को झांसा देकर बैंक के बाहर बुलाया और कुछ दूर ले गये.
वहां पैसे लेने के बाद एक युवक चंपत हो गया. काफी देर तक उक्त युवक नहीं लौटा, तो बाकी के तीन युवकों ने कहा कि उसे देख कर आते हैं और वे तीनों भी फरार हो गये. युवकों के जाने के बाद जब राजन ने बंडल खोला, तो उसमें ऊपर नीचे दो पांच सौ के नोट के अलावा रद्दी कागज थे. इसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. समाचार लिखे जाने तक तिलैया पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में लगी थी.

Next Article

Exit mobile version