राशि का इंतजार है लाभुकों को

कोडरमा बाजार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों के लिए जी का जंजाल बना, तो इससे संबंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र के लाभुकों को राहत मिली है, लेकिन नगर पर्षद झुमरीतिलैया के विभिन्न क्षेत्र के लाभुकों के समक्ष अभी भी संकट है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 1:26 AM
कोडरमा बाजार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना विभागीय लापरवाही के कारण गरीबों के लिए जी का जंजाल बना, तो इससे संबंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र के लाभुकों को राहत मिली है, लेकिन नगर पर्षद झुमरीतिलैया के विभिन्न क्षेत्र के लाभुकों के समक्ष अभी भी संकट है.
बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2015-2016 में केंद्र की उक्त महत्वाकांक्षी योजना के लिए झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के 352 गृहविहीन/कच्चे मकानवाले लोगों को योजना का लाभ देने के लिए बतौर लाभुक चयन किया गया था. चालू वित्तीय वर्ष में योजना मद में आवंटन भी प्राप्त हो गया. लंबा समय बीत जाने के बाद भी प्रथम किश्त की राशि नहीं दी गयी है. जानकार बताते हैं कि धीमी गति में विभागीय प्रक्रिया पूरी की गयी. अब बरसात के मौसम में लाभुकों को कहा गया की नींव खुदवाने के बाद प्रथम किश्त की राशि दी जायेगी.
लाभुकों ने विभागीय आश्वासन मिलने पर किसी तरह नींव की खुदाई कर तो ली, लेकिन हाल यह है कि पिछले कई दिनों से योजना की प्रथम किश्त लेने के लिए वे कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. यही नहीं, कई लाभुकों ने जो नींव की खुदाई की है, उसमें बारिश का पानी जमा हो गया है. वार्ड नंबर चार के रामाशीष पासवान, श्यामनंदन पासवन व सरोज यादव ने बताया कि उन्हें अब तक कोई राशि नहीं मिली है. ऐसे में कुछ काम करने के बाद आगे कार्य नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपना खपरैल मकान को तोड़ कर नींव खुदवाया, पर अब राशि नहीं मिलने के कारण रहने का भी संकट हो गया है.
माले नेता प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रथम किश्त की राशि नहीं मिलने के कारण लाभुक तो परेशान हैं. उनका इस तरह की योजना से भरोसा भी उठ रहा है. गाैरतलब हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक 1 में ऐसे गरीबों को योजना का लाभ दिया जाना है, जिनके कच्चे मकान हो या अपनी जमीन हो, लेकिन गृह विहीन हो. योजना के तहत प्रति लाभुक को 2 लाख 25 हजार रुपये आवास निर्माण के लिए तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभुक का अपना शौचालय नहीं होंने पर अतिरिक्त 12 हजार शौचालय निर्माण के लिए दिया जाना है.
एक सप्ताह के अंदर जारी होगी राशि : कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पार्षद झुमरीतिलैया के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि योजना स्वीकृत होने के बाद नये आदेश के तहत सीओ से लाभुकों के योजना स्थल का भौतिक सत्यापन करवाना था. वह अब पूरा हो गया है. एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि भेजदी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version