किसानों को मिले धान का पैसा : सांसद

कोडरमा : सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान किसानों की धान की फसल का भुगतान जल्द करने का मामला लोकसभा में उठाया. डाॅ राय ने भाषण में कहा कि किसान देश का सबसे महत्वपूर्ण वर्ग है. झारखंड राज्य में वर्ष 2015 व 2016 में जो किसानों की धान की फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 8:12 AM
कोडरमा : सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान किसानों की धान की फसल का भुगतान जल्द करने का मामला लोकसभा में उठाया. डाॅ राय ने भाषण में कहा कि किसान देश का सबसे महत्वपूर्ण वर्ग है. झारखंड राज्य में वर्ष 2015 व 2016 में जो किसानों की धान की फसल सरकार द्वारा खरीदी गयी थी, उसका पूरा भुगतान आज तक नहीं हुआ है. झारखंड राज्य में विशेषकर कोडरमा, गिरिडीह व हजारीबाग जिले के किसानों का भुगतान रूका हुआ है. फसल का समय पार हो रहा है, किसान की हालात दयनीय है, एक फसल की कीमत की राशि प्राप्त होती है, तो अगली फसल के लिए पूंजी किसान जुटाते हैं.
राय ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में धान क्रय केंद्र का अभाव रहता है, जिससे किसानों को परेशानी होती है. उन्होंने सरकार से मांग की बै कि भारत सरकार का खाद्य व आपूर्ति विभाग जल्द किसानों का भुगतान करवाने का कार्य करे तथा झारखंड में पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खोले जायें. साथ ही भुगतान नहीं होने के लिए जो भी दोषी अधिकारी हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायें.

Next Article

Exit mobile version