19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो से कूद युवती ने बचायी जान

झुमरीतिलैया : शहर के पूर्णिमा टाॅकिज के पास से आॅटो पर सवार 20 वर्षीय युवती का अपहरण का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया. जेजे काॅलेज में बीए पार्ट टू में पढ़नेवाली छात्रा ने आॅटो से कूद कर अपनी जान बचायी. हालांकि आॅटो से कूदने के कारण वह बुरी तरह घायल […]

झुमरीतिलैया : शहर के पूर्णिमा टाॅकिज के पास से आॅटो पर सवार 20 वर्षीय युवती का अपहरण का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया. जेजे काॅलेज में बीए पार्ट टू में पढ़नेवाली छात्रा ने आॅटो से कूद कर अपनी जान बचायी. हालांकि आॅटो से कूदने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गयी. मामले की जानकारी मिलने पर जहां परिजन अस्पताल पहुंचे, वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय प्रतिमा सिंह (पिता- रंजीत सिंह) मूल रूप से दरगाह मोहल्ला, मरकच्चो की रहनेवाली है. वह अपने रिश्तेदार के यहां डोमचांच में रह कर जेजे काॅलेज में पढ़ाई करती है.
रक्षाबंधन के दिन वह अपने घर मरकच्चो गयी थी और अगले दिन ट्यूशन पढ़ने के लिए तिलैया आयी थी. पूर्णिमा टाॅकिज के सामने ट्यूशन पढ़ने के बाद वह एक आॅटो में डोमचांच जाने के लिए सवार हुई. आॅटो चालक ने महारणा प्रताप चौक पर आॅटो को चंदवारा की ओर मोड़ दिया. परिजनों के अनुसार लड़की ने इधर जाने से संबंधित पूछा तो चालक ने बताया कि आगे से सवारी उठानी है. सुभाष चौक के पास से वह तेजी से ऑटो चलाने लगा और उसे कुछ सूंघा कर बेहोश कर दिया.
इस बीच लड़की ने अपने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी जब तक परिजन व पुलिस उसकी खोजबीन कर पाते चंदवारा के कोल्ड स्टोरेज के पास उक्त लड़की घायल अवस्था में सड़क किनारे बेहोश मिली. परिजन राजीव सिंह के अनुसार अपहरण से बचने के लिए लड़की ने आॅटो से कूद कर अपनी जान बचायी. कोल्ड स्टोरेज के पास चंदवारा की ओर से आ रहे कुछ लोगों ने उसे स्कूल बस से बाइपास स्थित तिलैया क्लीनिक पहुंचाया. बाद में लड़की को शहर के पार्वती क्लीनिक में भरती कराया गया. देर शाम घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया गया है. डॉक्टर के अनुसार छात्रा को सिर में गंभीर चोट है.
जांच में जुटे वरीय पदाधिकारी
शहर के बीचोंबीच से आॅटो पर लड़की को बैठा कर अपहरण का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस भी परेशान है. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान पहुंचे. एसपी जी क्रांति कुमार ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा के साथ ही सभी आॅटो चालकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है. इसके बाद पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लेकर आटो चालक के संबंध में जानकारी जुटाने में लगे हैं. पुलिस लड़की के परिजनों से भी जानकारी जुटा रही है.
हालांकि, प्रतिमा जब आॅटो पर सवार हुई थी तब उसकी सहेली झलपो निवासी गरिमा कुमारी भी साथ थी, पुलिस ने उसे भी बुलाने का प्रयास किया, पर देर शाम तक उससे बातचीत नहीं हो सकी. इधर, देर शाम शिक्षा मंत्री ने अस्पताल जाकर लड़की से मिली और परिजनों से मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें