संयुक्त स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा कल
कोडरमा : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 अगस्त को आयोजित होनेवाली संयुक्त स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कई निर्णय लिये गये. डीसी ने परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार […]
कोडरमा : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 अगस्त को आयोजित होनेवाली संयुक्त स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई.
उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कई निर्णय लिये गये. डीसी ने परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने को लेकर भी कई निर्देश दिये. डीइओ पीपी झा ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिले में बनाये गये 14 परीक्षा केंद्रों पर करीब 600 वीक्षक लगाये जायेंगे. इसके अलावा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर चार उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. उड़नदस्ता टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी.
बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी सूर्य प्रकाश, एएसपी मणिलाल मंडल, डीइओ पीपी झा व परीक्षा केंद्रों के संचालक आदि मौजूद थे. 21 अगस्त को सुबह 11 से एक बजे तक होनेवाली परीक्षा को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक, उवि कोडरमा, परियोजना बालिका उवि कोडरमा, जेजे काॅलेज झुमरीतिलैया, इंटर काॅमर्स काॅलेज, माॅडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हर्ट स्कूल, आरएलएसवाइ काॅलेज, सीएच प्लस टू उवि, सीडी बालिका उवि, डीएवी पब्लिक स्कूल, कैलास राय सरस्वती विद्या मंदिर, संत जोसेफ स्कूल, मेरिडिअन एकेडमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर करीब आठ हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे.