बीमार बच्चे की मां ने लगायी इलाज व अर्थदान की गुहार

कोडरमा : स्थानीय ताराटांड़ निवासी निरंजन कुमार सोनी और बेबी देवी का 13 वर्षीय इकलौता पुत्र विवेक सोनी अपने जन्म के चार माह से ही थैलेसिमिया रोग से ग्रसित है. पिछले 13 वर्षों से उसके माता-पिता विवेक का इलाज दिल्ली, कोलकाता व चेन्नई जैसे महानगरों में कराते आ रहे हैं. विवेक को प्रत्येक 15 दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:10 AM
कोडरमा : स्थानीय ताराटांड़ निवासी निरंजन कुमार सोनी और बेबी देवी का 13 वर्षीय इकलौता पुत्र विवेक सोनी अपने जन्म के चार माह से ही थैलेसिमिया रोग से ग्रसित है. पिछले 13 वर्षों से उसके माता-पिता विवेक का इलाज दिल्ली, कोलकाता व चेन्नई जैसे महानगरों में कराते आ रहे हैं.
विवेक को प्रत्येक 15 दिन पर खून चढ़ाना पड़ता है, जिसकी व्यवस्था समाज के रक्त दाताओं के सहयोग से होती है. उसकी मां बेबी देवी ने बताया कि इस बीमारी का स्थायी इलाज स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराना है. कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई में विवेक के मैच का स्टेम सेल उपलब्ध हो गया है, मगर इसे ट्रांसप्लांट कराने में 18 लाख रुपये का खर्च आयेगा. विवेक के माता-पिता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सामाजिक संरचनों व आमजनों से विवेक के जीवन की रक्षा के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. आर्थिक सहयोग से विवेक कुमार सोनी के नाम से एसबीआइ झुमरीतिलैया में खाता संख्या 35273133508, आइएफएससी कोड एसपीइआइएन 0000118 में राशि जमा कराने की अपील की है. उनका मोबाइल नंबर 9199785011 है.

Next Article

Exit mobile version