15 दिन के अंदर लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश
पेंशन अदालत में आये10 मामले शिक्षा विभाग के प्रधान सहायक अजीत कुमार का वेतन रोका कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में मंगलवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 10 मामले आये. डीसी ने उक्त सभी मामलों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया. इस दौरान डीसी […]
पेंशन अदालत में आये10 मामले
शिक्षा विभाग के प्रधान सहायक अजीत कुमार का वेतन रोका
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में मंगलवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 10 मामले आये. डीसी ने उक्त सभी मामलों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया. इस दौरान डीसी ने सभी कार्यालयों के सहायकों/प्रधान सहायकों को निर्देश दिया की सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों के सेवानिवृत्ति पावनाओं का भुगतान सेवानिवृत्ति के दिन ही करें. साथ ही आगामी छह माह के अंदर सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों/पदाधिकारियों की सूती अगली बैठक में प्रस्तुत करने आदि निर्देश दिये.
बैठक के दौरान 120 शिक्षकों के वेतन निर्धारण से संबंधित मामलों को लंबित रखने के आरोप में शिक्षा विभाग के प्रधान सहायक अजीत कुमार का वेतन बंद करते हुए 15 दिनों के अंदर लंबित कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीसी की अध्यक्षता में दूसरी बैठक सेवा देने की गारंटी अधिनियम को लेकर हुई.
बैठक में विभागवार अधिनियम के तहत आये मामलों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने सेवा के अधिकार अधिनियम को सभी विभागों में कड़ाई से पालन करने तय समय सीमा के अंदर सेवा उपलब्ध कराने समेत कई निर्देश दिये. मौके पर एएसपी मनिलाल मंडल, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीटीओ सुबोध कुमार, प्रभारी सीएस डॉ बिनोद कुमार, एलडीएम सुधीर शर्मा मौजूद थे.