कोडरमा : नेहरू युवा केंद्र कोडरमा, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बेकोबार उतरी पंचायत में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर झारखंड मंडल के उप निदेशक विमल पैट्रिक साह ने युवाओं से कहा कि समाज निर्माण के लिए आगे आकर अपने दायित्वों का निर्वाह्न करें.
मौके पर 100 घंटे श्रमदान करने व गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया. इसके बाद युवतियों के लिए सिलाई कढ़ाई केंद्र खोला जायेगा, जो सितंबर से चार माह तक चलेगा. इसमें गांव की चार महिलाएं भाग लेंगी. मौके पर उप मुखिया महादेव रजक, पंसस गिरिधारी साव, विष्णुधारी यादव ने भी अपने विचार रखें. संचालन नैयर परवेज व धन्यवाद ज्ञापन चंचल कुमारी ने किया.
