मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में आदर्श क्लब के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला नाॅकआउट फुटबाॅल प्रतियोगिता मैच बुधवार को हजारीबाग व कोडरमा के बीच खेला गया. मैच में कोडरमा जिले की टीम ने हजारीबाग जिले की टीम को 5-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. . सेमीफाइनल में कोडरमा का मुकाबला सात सितंबर को ओम साई क्लब धनबाद टीम से होगा. मैच में अंपायर की भूमिका में मृत्युंजय कुमार, नागेश्वर राणा व पप्पू कुमार ने निभायी. वहीं उद्घोषक की भूमिका बबलू कुमार ने निभायी.
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष कैलाश यादव, सचिव रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, पोखराज गुप्ता, नवीन सिंह, अरविंद कुमार, मुकेश मोदी, मुखिया विजय कुमार सिंह, अशोक दास, मनींद्र राम, मंजूर आलम, नूर आलम, सहदेव सिंह, रवींद्र पांडेय, मो दानिश उपस्थित थे.
