कोडरमा स्टेशन पर शराब के साथ एक गिरफ्तार
झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी ने गुरुवार की देर शाम अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि शाम पहर सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर रुकी. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या चार पर फतेहपुर थाना के ग्राम- प्रतापुर, जिला- गया निवासी अजय रवानी (पिता- राजू रवानी) एक बैग में […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी ने गुरुवार की देर शाम अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि शाम पहर सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर रुकी. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या चार पर फतेहपुर थाना के ग्राम- प्रतापुर, जिला- गया निवासी अजय रवानी (पिता- राजू रवानी) एक बैग में 12 बोतल अंगरेजी शराब लेकर चल रहा था. इस दौरान उसे पकड़ा गया़ तलाशी के दौरान उक्त शराब को बरामद किया गया. जीआरपी ने बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया.
चेन पुलिंग के आरोप में एक गिरफ्तार : इधर, बीती रात कोडरमा-गया रेलखंड पर 3151 अप सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को बंधुआ स्टेशन के समीप चेन पुलिंग कर उतरने के आरोप में गया निवासी रंजीत सहनी को गिरफ्तार किया. उसे रेल अधिनियम के तहत गया रेलवे न्यायालय भेज दिया गया.
