अब पीडीएस दुकानों में इपीओएस मशीन से मिलेगा अनाज
कोडरमा बाजार : खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार ने जनवितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने और अनाज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए एक और कदम उठाया है. अब पीडीएस दुकानों में लाभुकों को इपीओएस मशीन से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी राशन डीलरों […]
कोडरमा बाजार : खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार ने जनवितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने और अनाज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए एक और कदम उठाया है.
अब पीडीएस दुकानों में लाभुकों को इपीओएस मशीन से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी राशन डीलरों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसके लिए प्रखंडवार प्रशिक्षण तिथि निर्धारित की गयी है. डोमचांच प्रखंड के राशन डीलरों को तीन व चार सितंबर को, जयनगर में पांच व छह सितंबर, कोडरमा प्रखंड व नगर पंचायत में सात व आठ सितंबर, मरकच्चों में नौ और 10, सतगांवा में 11 व 12 तथा चंदवारा प्रखंड व झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के डीलरों को 13 व 14 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए जिलास्तर से पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
कोडरमा एमओ को चंदवारा का मिला अतिरिक्त प्रभार: कोडरमा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद को डीसी ने चंदवारा एमओ का अतिरिक्त प्रभार दिया है.