बच्चों की प्रस्तुति तारीफ योग्य

कोडरमा बाजार : चाराडीह के पुतो स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 20वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री को प्रतीक चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने संसद की कार्यवाही को जीवंत प्रस्तुत कर दर्शकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 11:36 PM
कोडरमा बाजार : चाराडीह के पुतो स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 20वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री को प्रतीक चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने संसद की कार्यवाही को जीवंत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों ने जिस तरह संसद की कार्यवाही को जीवंत प्रस्तुत किया, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में लगी हुई है. यहां का वातावरण काफी शैक्षणिक है, जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काफी अनिवार्य होता है. जेएनवी प्राचार्य डॉ सतीश कुमार ने कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में राजनैतिक ज्ञान के अलावा उनमे विविध प्रकार के ज्ञान की वृद्धि होती है.
मौके पर जेएनवी समिति पटना संभाग से सहायक आयुक्त रतन लाल माली, धनबाद जेएनवी के प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा के अलावा स्कूल के शिक्षक एलके पासवान, बीके झा, बीसी दास, पीएस राणा, नंद कुमारी, सीमा करण, आरएस प्रसाद, प्रमोद कुमार, शरद कुमार, शिवेंद्र नारायण, अंबिका सिंह, विजय दास मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version