तीन सितंबर तक सभी जरूरी कागजात उपलब्ध करायें
झुमरीतिलैया : अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार व बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने मंगलवार को मेसर्स राधा कृष्णा एसोसिएट बाइपास रोड फ्रेंचाइजी द्वारा ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में डीसी संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर जांच की. उपायुक्त श्री बेसरा को सूचना मिली थी की उक्त कंपनी द्वारा युवाओं को […]
झुमरीतिलैया : अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार व बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने मंगलवार को मेसर्स राधा कृष्णा एसोसिएट बाइपास रोड फ्रेंचाइजी द्वारा ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में डीसी संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर जांच की. उपायुक्त श्री बेसरा को सूचना मिली थी की उक्त कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगी की जा रही है.
एक स्थानीय युवक ने आरोप लगाया कि कंपनी में बहाली के नाम पर उससे 18 हजार रुपये की मांग की गयी थी. उक्त सूचना के आलोक में जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि उक्त कंपनी द्वारा प्रोडक्ट कीट 8800 रुपये में लोगों के बीच बेचा जाता है. जबकि उक्त कीट का मूल्य 4400 रुपये है. शेष 4400 रुपये की राशि कर्मी आपस में बांट लेते है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है.
जांच के दौरान कंपनी के सेल टैक्स के कागजात व प्रोडक्ट से जुड़े लिस्ट को जब्त कर लिया गया. वहीं आयुर्वेदिक दवाओं की लिस्ट की कॉपी मांगे जाने पर प्रो राइटर ने उपलब्ध नहीं कराया गया. सालाना ऑडिट रिपोर्ट भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. एसडीओ ने कंपनी के संचालक प्रवीण कुमार व वरुण कुमार को तीन सितंबर तक सभी जरूरी कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जांच के दौरान थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान भी उपस्थित थे.