ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल आज, तैयारी पूरी
हड़ताल की पूर्व संध्या पर निर्माण मजदूर यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस कोडरमा : ट्रेड यूनियनों द्वारा दो सितंबर को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल जोरदार रहेगा. इसमें भाकपा, माकपा, भाकपा माले समेत वामदलों के अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ, जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ, एलआइसी समेत विभिन्न ट्रेड यूनियन शामिल होंगे. हड़ताल की तैयारी पूरी कर […]
हड़ताल की पूर्व संध्या पर निर्माण मजदूर यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस
कोडरमा : ट्रेड यूनियनों द्वारा दो सितंबर को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल जोरदार रहेगा. इसमें भाकपा, माकपा, भाकपा माले समेत वामदलों के अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ, जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ, एलआइसी समेत विभिन्न ट्रेड यूनियन शामिल होंगे. हड़ताल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हड़ताल की पूर्व संध्या पर निर्माण मजदूर यूनियन ने पानी टंकी रोड से मशाल जुलूस निकाला, जो झंडा चौक जाकर समाप्त हुआ. जुलूस का नेतृत्व प्रेम प्रकाश, शंभु पासवान, रवींद्र भारती, बसंती देवी, राजेंद्र पासवान, सहदेव दास, राजू दास, तुलसी राणा आदिकर रहे थे.
प्रखंड मुख्यालयों पर माले का धरना आज
देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर माले ने मजदूरों के समर्थन में दो सितंबर को सतगावां, मरकच्चो, डोमचांच, जयनगर, कोडरमा, चंदवारा आदि प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है. यह जानकारी माले राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव ने दी है. इधर, रसोइया संयोजिका संघ दो सितंबर को कोडरमा प्रखंड मैदान से जुलूस निकालेगा. जानकारी यूनियन के संयोजक प्रेम प्रकाश ने दी है.
जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
सेविका सहायिका को न्यून्तम 18 हजार मानदेय देने, स्थायीकरण करने, सेवानिवृत्ति के बाद एकमुश्त 10 लाख व पेंशन समेत सामाजिक सुरक्षा देने आदि 12 सूत्री केंद्रीय मांगों के समर्थन में ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दो सितंबर को आयोजित मजदूर कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीटू) की जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है.
उन्होंने बताया कि हड़ताल के दिन जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि छह माह से बकाया मानदेय व पोषाहार राशि की भुगतान की मांग समेत अन्य ज्वलंत स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए सेविका सहायिकाओं की रैली 11 बजे सब्जी मार्केट, दुर्गा मंडप कोडरमा से निकाली जायेगी. जो समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन में तब्दील हो जायेगी. जुलूस का नेतृत्व सीटू राज्य कमेटी सदस्य और संघ के राज्य संयोजक संजय पासवान करेंगे. समाहरणालय परिसर में सभा की जायेगी.