एलआइसी देश का नंबर वन संस्थान
झुमरीतिलैया : भारतीय जीवन बीमा निगम के 60 वर्ष पूरे होने पर एलआइसी झुमरीतिलैया शाखा में बीमा सप्ताह शुरू हुआ. अध्यक्षता मुख्य शाखा प्रबंधक एससी साहा व संचालन विकास अधिकारी संजय कुमार ने किया. इसका उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी किया. आज ही के दिन एक सिंतबर 1956 को भारत सरकार द्वारा एलआइसी की स्थापना […]
झुमरीतिलैया : भारतीय जीवन बीमा निगम के 60 वर्ष पूरे होने पर एलआइसी झुमरीतिलैया शाखा में बीमा सप्ताह शुरू हुआ. अध्यक्षता मुख्य शाखा प्रबंधक एससी साहा व संचालन विकास अधिकारी संजय कुमार ने किया.
इसका उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी किया. आज ही के दिन एक सिंतबर 1956 को भारत सरकार द्वारा एलआइसी की स्थापना की गयी थी. मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एलआइसी देश का नंबर वन संस्थान है, देश के विकास में इसका अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि इस निगम ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है.
निगम के अधिकारी कर्मचारी व अभिकर्ताओं को बेहतर सेवा के लिए उन्होंने बधाई दी. वहीं राम रतन अवध्या ने कहा कि आज हम सब की कर्म जननी एलआइसी की 60वीं वर्षगांठ है. देश और समाज के प्रति जिस उद्देश्य से निगम का गठन हुआ था, उस उद्देश्य की जिम्मेवारी एलआइसी बखूबी निभा रही है. कार्यक्रम को राजेश कुमार, मनोज पांडेय, अमित कुमार, मोहन राम खेरवार, विनय कुमार, नंदलाल वर्णवाल आदि लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम अगले सात दिन तक चलेगा.
डोमचांच. एलआइसी डोमचांच एसओ कार्यालय में हीरक जयंती समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि पंसस लीलावती मेहता ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में बीमा बहुत जरूरी है. मौके पर शाखा प्रबंधक सुनील सिंह, उमेश कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार, संजीत कुमार मेहता, प्रभाकर लाल रावत, मुन्नी लाल मेहता, जसवीर ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, विद्याधर पांडेय, सतीश वर्णवाल, विपिन कुमार वर्मा, रंजीत कुमार मौजूद थे.