पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया झुमरीतिलैया. तिलैया थाना के पैंथर जवान अरविंद कुमार ने बीती रात कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर तिलैया थाना लाये. जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये लोगों में विक्रम कुमार व विकास पासवान के […]
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया झुमरीतिलैया. तिलैया थाना के पैंथर जवान अरविंद कुमार ने बीती रात कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर तिलैया थाना लाये. जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये लोगों में विक्रम कुमार व विकास पासवान के पास से एक बड़ा बैग तथा चार पांच छोटा बैग, प्लास्टिक का बोरा और उसमें रखी गाड़ी खोलने का जक बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपने आप को कपड़ा फेरी करने वाला व्यापारी बताया. बात में सख्ती से पूछताछ के दौरान एक युवक ने स्वीकार किया है वे ट्रेन की पार्सल बोगी से कपड़ा व अन्य समान की चोरी करता है. इस जक का इस्तेमाल ट्रेन का दरवाजा तोड़ने के लिए करता है. वहीं दूसरा युवक ने अबतक अपने को कपड़ा फेरी का व्यापारी बता रहा है. फरार युवक का नाम मुगलसराय निवासी मनीष बताया जा रहा है. जबकि हिरासत में लिये गये दोनों युवक साहेबगंज का रहने वाला है.