सल्लिी विधायक पांच व छह को कोडरमा में
सिल्ली विधायक पांच व छह को कोडरमा में कोडरमा. सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो पांच सितंबर को कोडरमा पहुंचेंगे. श्री महतो छह सितंबर को झुमरीतिलैया समारोह हॉल में आयोजित झामुमो छात्र मोरचा के गठन कार्यक्रम में भाग लेंगे. उल्लेखनीय है कि वे छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भी है. यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्याम […]
सिल्ली विधायक पांच व छह को कोडरमा में कोडरमा. सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो पांच सितंबर को कोडरमा पहुंचेंगे. श्री महतो छह सितंबर को झुमरीतिलैया समारोह हॉल में आयोजित झामुमो छात्र मोरचा के गठन कार्यक्रम में भाग लेंगे. उल्लेखनीय है कि वे छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भी है. यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्याम किशोर ने बताया कि श्री महतो के कोडरमा आगमन पर उनके स्वागत की तैयारी जिला समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है. पांच सितंबर की शाम पांच बजे गुमो महतो आहरा के निकट श्री महतो का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा.