13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… वार्ड नंबर 17 की स्थिति नारकीय

लीड… वार्ड नंबर 17 की स्थिति नारकीयफ्लैग- जल जमाव से लोगों को हो रही है परेशानी गुलजार नगर, हरिजन मुहल्ला व भादोडीह के कुछ भाग में बारिश का पानी भर गया है 4कोडपी 9 से 17 तक. प्रतिक्रिया देने वाली महिलाएं.4कोडपी18. वार्ड पार्षद असगरी खातून.4कोडपी19. जल जमाव का दृश्य.झुमरीतिलैया. एक ओर पूरे देश में स्वच्छता […]

लीड… वार्ड नंबर 17 की स्थिति नारकीयफ्लैग- जल जमाव से लोगों को हो रही है परेशानी गुलजार नगर, हरिजन मुहल्ला व भादोडीह के कुछ भाग में बारिश का पानी भर गया है 4कोडपी 9 से 17 तक. प्रतिक्रिया देने वाली महिलाएं.4कोडपी18. वार्ड पार्षद असगरी खातून.4कोडपी19. जल जमाव का दृश्य.झुमरीतिलैया. एक ओर पूरे देश में स्वच्छता मिशन जोर-शोर से चल रहा है. वहीं दूसरी ओर जल-जमाव के कारण नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर17 की स्थिति जल-जमाव से नारकीय बनी हुई है. वार्ड के गुलजार नगर, हरिजन मुहल्ला व भादोडीह का कुछ भाग में बारिश का पानी भर गया है. कुछ घरों में भी यह पानी प्रवेश कर रहा है. नाली नहीं रहने से लोग इस पानी में भींग कर सड़क पार करने को मजबूर है. स्थायी समाधान का आश्वासन मिलता है, मगर होता नहींवार्ड की इस दुर्दशा पर महिलाओं ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसरत जहां ने कहा कि प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में यही स्थिति रहती है. इसकी सूचना पार्षद को दी गयी, मगर अबतक इस समस्या का निदान नहीं हुआ है. जुबैदा खातून ने कहा कि बारिश का पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. नगर पर्षद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अनिता देवी ने कहा कि यह इलाका काफी पिछड़ा है. लोग कच्चे मकान में रह कर जीवन यापन कर रहे हैं. ऊपर से बारिश का पानी अलग से तबाही मचा रही है. अख्तरी बानो ने कहा कि सड़क है, तो पर नाली के अभाव में यह स्थिति हो जाती है. मो तिलकी ने कहा कि हर बार बरसात में इस समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन मिलता है, मगर समाधान नहीं होता. सुमा देवी, मालती देवी, सकुन देवी, मो रूधवा देवी ने भी अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि नगर पर्षद की उपेक्षा के कारण लोग हर साल इस समस्या से जूझ रहे हैं. वार्ड पार्षद ने कहा: वार्ड की पार्षद असगरी खातून ने कहा कि वार्ड की जनता की परेशानी को भली भांति समझती है. इसके समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है. इस संबंध में कई बार नगर पर्षद को लिखित आवेदन दिया गया है. मगर नगर पर्षद की रवैया इस ओर उदासीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें