22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरया से गूंजा शहर

झुमरीतिलैया : नगर में सोमवार को गणेश पूजा उत्सव की धूम रही. पूजनोत्सव को लेकर कई पूजा पंडाल का निर्माण कर गणपति बप्पा की पूजा की गयी. इसमें पुराना बस स्टैंड, सीएच स्कूल रोड व गांधी स्कूल के समीप पंडाल का निर्माण किया गया. पुराना बस स्टैंड में गणेश पंडाल का उदघाटन बरही के विधायक […]

झुमरीतिलैया : नगर में सोमवार को गणेश पूजा उत्सव की धूम रही. पूजनोत्सव को लेकर कई पूजा पंडाल का निर्माण कर गणपति बप्पा की पूजा की गयी. इसमें पुराना बस स्टैंड, सीएच स्कूल रोड व गांधी स्कूल के समीप पंडाल का निर्माण किया गया. पुराना बस स्टैंड में गणेश पंडाल का उदघाटन बरही के विधायक मनोज कुमार यादव व मूर्ति का अनावरण पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया.
मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विध्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हुए कहा कि पूजा से सुख शांति व समृद्धि आती है. विधायक मनोज यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वातारण में शुद्ध होता है. मौके पर जिप सदस्य कैलाश यादव, राजद जिलाध्यक्ष अनावरूल हक, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल ओझा, मुंशी यादव, झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, आयोजक मनीष चंद्रवंशी, बैजू यादव मौजूद थे.
ईश्वर की कृपा से हर काम होता है : अन्नपूर्णा : सीएच स्कूल रोड में गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजनोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. मौके पर उन्होने कहा कि ईश्वर की कृपा से हर काम होता है. भगवान की भक्ति में बड़ी शक्ति है. पूजा-अर्चना से मन को शांति मिलती है.
मौके पर पिंकी जैन, नवीन जैन, पूजा समिति के अध्यक्ष अमित सिंह, सचिव गौरी शंकर भगत, कोषाध्यक्ष सोनल सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सिंह, सुजीत सिंह, हेमांशु सिंह, विकास राणा, रंजन सिंह, रौनक सिंह, सोनू, मिंटू, आश्रय, प्रकाश, कुणाल, अमित, रौशन, रोहित, मुनमुन, नीरज मौजूद थे.
मरकच्चो : नवलशाही बाजार में नवयुवक श्रद्वा संघ नवलशाही के द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर गणेश प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी. प्रतिमा विसर्जन बुधवार संध्या को गाजे बाजे के साथ किया जायेगा. मंगलवार को जमशेदपुर से आ रहे कलाकारों के द्वारा भजन संध्या व झांकी प्रस्तुत की जायेगी. महोत्सव पंडाल का उदघाटन मुखिया निधा वर्णवाल ने फीता काटकर किया. मौके पर दीपक कुमार दीपक, पंकु साव, बबुन मोदी, नरेश ठाकुर, मनोज साव, उमेश शर्मा, चरखु साव, गंझु ठाकुर, रामदेव साव, बिरेन्द्र साव, रिंकू साव, बिनोद साव, देवेन्द्र विश्वकर्मा, राजू मोदी, लाटो खान, लक्षमण साव समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें