मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय के बंधन चौक स्थित दुर्गा मंडप परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक मुकुल चंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विनय सिंह, सचिव प्रदीप सिन्हा, सह सचिव मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश मोदी को बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में रवींद्र पांडेय, दिगंबर सिंह, आचार्य अधीन पांडेय, मनोज मोदी, सतीश सिंह, निरंजन पांडेय, अवध किशोर सिंह का चयन किया गया. बैठक में कुंवर सिंह, महाराज सिंह, बनवारी सिंह, जगदीश राम, द्वारिका सिंह, पवन वर्णवाल, उमेश सिंह, अशोक दास, खूब लाल यादव, विशुन साव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.