12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संचालित योजनाओं में तेजी लायें

कोडरमा बाजार : स्थानीय परिसदन भवन में कोडरमा विधायक सह राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में विद्युत, पेयजल व स्वच्छता, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, वृद्धा पेंशन, नगर पंचायत, नगर पर्षद समेत कई विभागों से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं में तेजी […]

कोडरमा बाजार : स्थानीय परिसदन भवन में कोडरमा विधायक सह राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में विद्युत, पेयजल व स्वच्छता, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, वृद्धा पेंशन, नगर पंचायत, नगर पर्षद समेत कई विभागों से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य रूप से पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने के मामले को मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए हर हाल में व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग व पेयजल व स्वच्छता विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित कर निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को ठीक करें. समाज कल्याण व कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर मंत्री ने समाज कल्याण पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जब सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि संबंधित परियोजना के सीडीपीओ ही आंगनबाड़ी केंद्रों तक रेडी-टू-इट के पोषाहार पहुंचायेंगे, तो कोडरमा जिले में केंद्र की सेविका किस नियम के तहत अपने खर्च पर परियोजना कार्यालय से पोषाहार लाने के लिए मजबूर है.
उन्होंने डीएसडब्लूओ को इसमें सुधार लाने और नियमित रूप से इसके लिए केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. विभिन्न योजनाओं से वृद्ध/विधवा को मिलने वाली पेंशन राशि समय पर लाभुकों को मिले, इसके लिए निर्देश दिये गये.
झुमरीतिलैया ब्लॉक परिसर में करीब 80 लाख से बन रहे चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण पर सवाल उठाते हुए मंत्री ने कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए अविलंव इसमें सुधार लाने और संवेदक का भुगतान रोकने का निर्देश देते हुए कहा कि पार्क में कई तरह की अनियमितता बरती जा रही है.
पार्क में लगाये जा रहे टाइल्स अभी से टूट रहे है, झूला काफी कमजोर है. कभी भी किसी बच्चे के साथ हादसा हो सकता है. शौचालय की स्थिति बेहद खराब है. शिक्षा मंत्री ने कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा को 15 दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है. पार्क जाने के रास्ते पर अवस्थित तालाब को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाने, शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने समेत कई निर्देश दिये.
नगर पंचायत के सिटी मैनेजर जितेंद्र पांडेय को 15 दिनों के अंदर सभी वार्डों के साफ सफाई व विद्युत सुविधा चाक चौबंद करने आदि का निर्देश दिये. मौके पर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी सूर्य प्रकाश, कमलेंद्र सिन्हा, पीएचइडी के सहायक अभियंता सुशील कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार खलखो, संजीव समीर, शिवेंद्र नारायण समेत कई विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel