राज्य को लूट रही है सरकार : अमित

झुमरीतिलैया : स्थानीय समारोह हॉल में मंगलवार को झामुमो छात्र संघ का गठन हुआ. मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक सह छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित कुमार महतो की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व संचालन सचिव कामेश्वर महतो ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह के अलावा पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 6:30 AM
झुमरीतिलैया : स्थानीय समारोह हॉल में मंगलवार को झामुमो छात्र संघ का गठन हुआ. मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक सह छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित कुमार महतो की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व संचालन सचिव कामेश्वर महतो ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने श्री महतो का माल्यार्पण कर व बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा व रवींद्र शांडिल्य के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाला गया.
मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार झारखंड को लूटने का काम कर रही है. सरकार ने स्थानीय नीति लागू कर आदिवासियों व मूलवासियों को छलने का काम किया है. इस सरकार को जनता की चिंता नहीं है, बल्कि यह चिंता है कि कैसे झारखंड की खनिज संपदा को लूट कर दिल्ली पहुंचायी जायें. यह सरकार दूसरे प्रदेशों में जाकर लोगों को झारखंड में रोजगार उपलब्ध कराने की बात करते है.
जबकि यहां के बेरोजगार पलायन कर रहे है. उन्होंने कहा कि यहां की जमीन पर सीएनटी एक्ट व एसपीटी एक्ट लगा कर यहां के किसानों की जमीन छीनने की साजिश हो रही है. यहां के लोगों ने आंदोलन कर झारखंड को इसलिए अलग कराया था, ताकि झारखंडवासियों को लाभ हो. मगर वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों से झारखंडवासियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस दिन हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी, तो राज्य का विकास होगा. कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने रामलखन सिंह महाविद्यालय व जेजे कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर विद्यार्थियों की समस्या का निराकरण करने को कहा. मौके पर गंगा यादव, रवींद्र शांडिल्य, श्याम अंसारी, रामेश्वर यादव, निर्मला तिवारी, इसलाम अंसारी, कामेश्वर वर्मा, संदीप कुमार पांडेय, उमेश राम, चंदा देवी, अशोक सिंह, मंजु देवी आदि ने भी अपने विचार रखें.
दिवाकर अध्यक्ष व बुुंदक बने सचिव: छात्र संघ के गठन में मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी. इसमें अध्यक्ष दिवाकर यादव, सचिव बुंदक कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सोनी कुमारी, संगठन सचिव श्रवण कुमार चुने गये. छात्र संघ के पदधारियों को विधायक श्री महतो ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य छात्र हित में काम करना है.

Next Article

Exit mobile version