सभी मौसमी फलों का करें सेवन : प्राचार्य
झुमरीतिलैया : किड्जी स्कूल में फ्रूट डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर प्रधानाचार्या ने कहा की हमें मौसम के अनुरूप सभी फ्रूट का सेवन करना चाहिए. एक सेव का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने माधुरी झा, बबीता सिंह, नरगिश नाज, नेहा, […]
झुमरीतिलैया : किड्जी स्कूल में फ्रूट डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर प्रधानाचार्या ने कहा की हमें मौसम के अनुरूप सभी फ्रूट का सेवन करना चाहिए. एक सेव का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने माधुरी झा, बबीता सिंह, नरगिश नाज, नेहा, रिशिता, प्रीति सिन्हा, प्राची कुमारी, पीयूष अभिनव, आदित्या, नसरीन ने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर रानी, संजय, बानो खातून, अभिनव, अश्विनी , स्पर्श, सिद्धार्थ , प्रियांशि, अमन , जायना, शोरय, आरोही, अरपीता, पीयूष, आदित्य, अंश, सबिया, पलक, अनन्या, अनिका, लायबा उपस्थित थे.