दीनदयाल अध्यक्ष व अजय सचिव बने
कोडरमा : अग्रवाल समाज की नयी कार्यकारिणी का चुनाव सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बीती शाम किया गया. इस दौरान अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रूप से किया गया. चुनाव कराने को लेकर मुख्य रूप से मुख्य चुनाव पदाधिकारी मधुसूदन दारूका मौजूद थे. उनकी निगरानी में समाज का चुनाव संपन्न हुआ. […]
कोडरमा : अग्रवाल समाज की नयी कार्यकारिणी का चुनाव सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बीती शाम किया गया. इस दौरान अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रूप से किया गया.
चुनाव कराने को लेकर मुख्य रूप से मुख्य चुनाव पदाधिकारी मधुसूदन दारूका मौजूद थे. उनकी निगरानी में समाज का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें दीनदयाल केडिया को अध्यक्ष व अजय अग्रवाल को समाज का सचिव चुना गया. इसके अलावा ओमप्रकाश खेतान को उपाध्यक्ष, संदीप संघई को सह सचिव, मनोज पिलानिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया गया.
इसके बाद 11 सदस्यीय कार्यकारिणी भी बनायी गयी. कार्यकारिणी में किशन संघई, अशोक कुमार पिलानिया, जगदीश कुमार संघई, संजय कुमार अग्रवाल, रंजीत कुमार चौधरी, नीलेश अग्रवाल, आशीष केडिया, प्रदीप कुमार बंसल, संदीप हिसारिया, राकेश कुमार सुरेका को रखा गया. ज्ञात हो की वर्ष 2011 से अग्रवाल समाज का चुनाव आपसी समन्वय के साथ हो रहा है. अग्रवाल समाज के 147 परिवार चुनाव में शामिल होते हैं.