पांडेयडीह गांव में औषधीय पौधे लगाये गये

कोडरमा : पंतजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पांडेयडीह पंचायत के पांडेयडीह गांव में औषधीय पौधे लगाये गये. पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य युवा महिला प्रभारी सुषमा सुमन व संचालन प्रदीप कुमार सुमन ने किया. मौके पर सुषमा सुमन ने कहा कि योग से मानव निरोग रहता है. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 6:49 AM
कोडरमा : पंतजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पांडेयडीह पंचायत के पांडेयडीह गांव में औषधीय पौधे लगाये गये. पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य युवा महिला प्रभारी सुषमा सुमन व संचालन प्रदीप कुमार सुमन ने किया.
मौके पर सुषमा सुमन ने कहा कि योग से मानव निरोग रहता है. जबकि औषधीय पौधों से जड़ी बूटी के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलता है. पौधरोपण से जल जंगल और जमीन बचेगा. पौधों का लालन पालन बच्चों की तरह करें. पौधों की रक्षा प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है.
प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि अबतक 70 गांवों में औषधीय पौधे लगाये जा चुके है. जबकि एक हजार गांव में लगाये जाने का लक्ष्य है. मौके पर अनमोल जैन, बोधी राम, मनोज यादव, डाॅ अब्दुल, राजेंद्र यादव, रामू यादव, अनिल कुमार, मुंशी राणा, भुवनेश्वरी देवी, दीपक कुमार दिनकर, किशुन साव, नीलू देवी, बिहारी यादव, मनीष कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version