अकीदत से मनायी गयी बकरीद

बरकट्ठा : बरकट्ठा में ईद उल जोहा का पर्व मंगलवार को मनाया गया. रजा जामा मसजिद, बरकट्ठा में बकरीद की नमाज सुबह आठ बजे ईमाम मो हसमत खां ने अदा करायी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले लगाया. ईद उल जोहा के अवसर पर आवास बोर्ड के चेयरमैन सह बरकट्ठा विधायक जानकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 7:12 AM
बरकट्ठा : बरकट्ठा में ईद उल जोहा का पर्व मंगलवार को मनाया गया. रजा जामा मसजिद, बरकट्ठा में बकरीद की नमाज सुबह आठ बजे ईमाम मो हसमत खां ने अदा करायी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले लगाया.
ईद उल जोहा के अवसर पर आवास बोर्ड के चेयरमैन सह बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, मोमिन कांफ्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल शकुर अंसारी, जिप सदस्या कुमकुम देवी, पूर्व जिप सदस्य दयमंती देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष केवल प्रसाद, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, कांग्रेस नेता दर्शन सोनी ने लोगों को बकरीद की शुभकामना दी. इसके अलावा कोनहरा कला़, सक्रेज, घंघरी, मेरमगडा, कोनहराखुर्द़, बरवां, शिलाडीह, गोरहर, जमुआ, तुइयो, बेडोकला आदि में भी बकरीद की नमाज पढ़ी गयी.
कटकमसांडी. कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में ईद उल जोहा की नमाज पढ़ी गयी. वहीं अमन व तरक्की की दुआ मांगी गयी. प्रखंड के ढौठवा, आराभुसाई, रेबर, डांटो, उलांज, कटकमसांडी, लखनु, डांड़, पिचरी, नवादा, लुपुंग, सुलमी, हेदलाक, गदोखर, बलियंद, रोमी, खुटरा, पबरा, पेलावल व आसपास के मसजिदों और ईदगाहों में बकरीद की नमाज पढ़ी गयी.
चलकुशा : चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में ईद उल जोहा का पर्व अकीदत के साथ मंगलवार को मना. चलकुशा जामा मसजिद में बकरीद की नमाज ईमाम हाफिज मो मेराज ने अदा करायी़ पर्व पर मुसलिम अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सलीम अंसारी ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी. मस्केडीह ईद्गाह मैदान में बकरीद की नमाज हाजी मो अख्तर हुसैन, मस्केडीह मसजिद में गुलाम अली़, रागडीह ईद्गाह मैदान में मौलाना अब्दुल गफुर, दुमदुमा मसजिद में मो ताजउद्दीन, केंदुआ मसजिद में मौलाना अकमल हुसैन, नगर पलमा मसजिद में अब्दुल कुद्दूस ने बकरीद की नमाज अदा करायी. इसके अलावा रागडीह, पलमा, चौबे के लक्ष्मीपुर, चौबे महतोडीह, खरगु, कटघरा व सलैयाडीह गांवों में ईद उल जोहा का पर्व मनाया गया.
केरेडारी : केरेडारी में ईद उल अजहा का पर्व मंगलवार को मनाया गया. इस दौरान ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. प्रखंड के केरेडारी, गरीकला, पांडू, काबेद, जोको, पेट्टो, देवरिया समेत अन्य गांवों के करबला में फतिया पढ़े गये व बकरे की कुरबानी दी गयी. बाद में एक दूसरे को गले मिल कर बधाई दी गयी. पर्व को सफल बनाने में मो शमीम, मो रब्बानी, मो अनवर, मो बबलू रिजवी, मो इनामुल, मो सलामत अंसारी, रेश्मा परवीन, मो बदरुद्दीन, मो सलामत, सोनी परवीन, अताउल्लाह, कुद्दूस मियां, हदीस मियां, मो ईजराइल व कासीम मियां आदि मौजूद थे.
इचाक. बकरीद का त्योहार इचाक प्रखंड में मनाया गया. बड़ी मसजिद, छोटी मसजिद, राईन मुहल्ला, गोबरबंदा, डुमरौन, मदनपुर, मंगुरा, लुन्दरू, दरिया, डोय, मनाय समेत अन्य मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने बकरीद की नमाज अदा की. इस दौरान एक दूसरे को गले लगा कर मुबारक बाद दी.
कांग्रेसी नेता अब्दुल रहमान, उप-प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, आजसू नेता मौलाना मुख्तार, झामुमो नेता मनोहर राम, अब्दुल जब्बार, हकीक शाह, शाहिद खान, मुन्ना मलिक्क, जान मोम्मद, मनीरुद्दीन मियां, क्यूम अंसारी, सरफुल हक, जावेद खान, मंजूर आलम, मोबीन अंसारी, मो ताउल, बबलू, टिंकू, गोल्डन व मो मजहर आदि ने लोगों को बकरीद की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version